Elephant Attack: छत्तीसगढ़ में आधी रात हाथी का तांडव, एक ही परिवार के 3 लोगों को उतारा मौत के घाट, पड़ोसी आया बचाने तो उसे भी कुचला

छत्तीसगढ़ में आधी रात हाथी का तांडव, एक ही परिवार के 3 लोगों को उतारा मौत के घाट, Wild elephant crushes 4 people in Jashpur district, death

  • Reported By: Ramesh Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - August 10, 2024 / 10:00 AM IST,
    Updated On - August 10, 2024 / 10:00 AM IST

पत्थलगांवः Elephant Attack in CG छत्तीसगढ़ के वनांचल इलाके में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग जिलों से लगातार हाथी के हमले की खबरें आ रही है। इसी बीच अब जशपुर जिले में जंगली दंतैल हाथी ने 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। मृतकों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल है। यह घटना नगर पंचायत बगीचा के अंतर्गत वार्ड संख्या- 9 गम्हरिया का है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More : No Water Supply In Bhopal: राजधानीवासियों के लिए जरूरी सूचना, इन इलाकों में आज नहीं होगी पानी की सप्लाई, करना पड़ेगा दिक्कतों का सामना 

Elephant Attack in CG मिली जानकारी के अनुसार बगीचा के डीएवी स्कूल जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे एक हाथी ने आधी रात एक घर पर धावा बोल दिया। हाथी ने पहले घर को ढाहकर कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद वह अंदर घुसकर पिता पुत्री चाचा समेत घर के पड़ोस में रहने वाले युवक को कुचल दिया। हाथी के इस हमले में चारों की मौत हो गई। वहीं एक बच्ची मिट्टी के नीचे दबे होने के कारण बच गई।

Read More : Donald Trump Plane Emergency Landing: कुछ पल के लिए अटक गई थी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सांसें, जब हवा में ही विमान में आई तकनीकी खराबी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

जानकारी के मुताबिक हाथी के हमले में जान गंवाने वालों में पिता रामकेश्वर सोनी (35 वर्ष), पुत्री रवीता सोनी (09 वर्ष), चाचा अजय सोनी (25 वर्ष) और पड़ोसी अश्विन कुजूर (28 वर्ष) शामिल है। रात में हीं चारों शवों को बगीचा अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है, जहां आज पीएम की तैयारी की जा रही है। स्थानीय प्रशासन सारी प्रक्रियाओं को जल्द कराने का प्रयास कर रहा है।