सूरजपुर: Surajpur Murder latest update : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हुई प्रधान आरक्षक की पत्नी और बच्ची की निर्मम हत्या के बाद पूरे प्रदेश दहल गया है। लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है । वहीं दूसरी ओर लोगों में भारी आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है। इसी बीच आज आक्रोशित लोगों ने आरोपी कुलदीप साहू के घर पर धावा बोल दिया है और घर को आग के हवाले कर दिया। वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने नगर को भी बंद कर दिया और लोग पुलिस थाना का भी घेराव किया। गुस्साए लोग यही नहीं रुके उन्होंने आरोपी कुलदीप साहू के चाचा के गोदाम को भी आग के हवाले कर दिया।
Surajpur Murder latest update : इस हत्याकांड को लेकर अब प्रदेश में सियासत भी गर्म होती जा रही है। इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता आमने-सामने आ गए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आरोपी को NSUI का महासचिव बताया जा रहा है। वहीं NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने अपने बयान में कहा है कि, आरोपी का NSUI से कोई लेना देना नहीं है। इस मामले में प्रदेश में जारी सियासत के बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव और गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान भी सामने आया है।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने अपने बयान में कहा कि, आरोपी कहीं ना कहीं कांग्रेस से जुड़ा हुआ है और अनेक अपराधों में लिप्त रहा है। आरोपी पर जिला बदर की कार्रवाई हो चुकी है। डिप्टी सीएम साव ने आगे कहा कि, ऐसे तत्वों को कांग्रेस सरकार में बढ़ावा मिला। आरोपी कोई भी हो किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
Surajpur Murder latest update : वहीं प्रदेश के गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सूरजपुर हत्याकांड मामले में बयान देते हुए कहा कि, सूरजपुर में स्थिति अभी पूरी तरह नियंत्रण में है। आरोपी के राजनीतिक लोगों के साथ फोटो आए हैं। आरोपी कोई भी हो उसे गुनहगार मानकर कठोर कार्रवाई होगी।
बता दें कि, घटना सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके की है। जहां एक प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी कुलदीप साहू ने दोनों को मौत के घाट उतार दिया है। घटना देर रात की है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर देर रात प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी का अपहरण किया, फिर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। दोनों के शव घर से लगभग 5 किमी दूर खेत में मिला है।
PUBG game death: पबजी गेम ने फिर ली एक युवक…
3 hours ago