Publish Date - March 30, 2025 / 05:01 PM IST,
Updated On - March 30, 2025 / 05:14 PM IST
PM Modi CG Visit Live | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी ने बड़ी रकम की सौगात दी।
पीएम मोदी ने एक बच्ची से मुलाकात की और उसे पत्र लिखने का वादा किया।
पीएम मोदी ने डॉ. रमन सिंह को अपने परम मित्र के रूप में संबोधित किया।
बिलासपुर: PM Modi CG Visit Live पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर है। इस दौरान छत्तीसगढ़ को 33 हजार 700 सौ करोड़ की सौगात दी। जिसके बाद पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ी में अपने सम्बोधन की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने कहा- सब्बो जवान लइका सियान मन ला जय जोहार।
पीएम मोदी ने जनता के बीच से एक बच्ची का अभिवादन किया
PM Modi CG Visit Live प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए जनता के बीच से एक बच्ची का अभिवादन किया। यह बच्ची पीएम मोदी के लिए एक ड्राइंग और पेंटिंग लेकर आई थी, जिसे देखकर पीएम मोदी काफी खुश हुए।
पीएम मोदी ने बच्ची से बातचीत करते हुए कहा कि वह उसे एक पत्र लिखेंगे, जिससे बच्ची को प्रेरणा मिल सके। यह पल लोगों के दिलों में खास बना गया और पीएम मोदी का यह सराहनीय कदम हर किसी के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ।
सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने डा. रमन सिंह को अपना परम मित्र भी बताया। उन्होंने कहा कि आज से हिंदू नव वर्ष शुरू हो रहा है। आज नवरात्र का पहला दिन है। छत्तीसगढ़ माता मायामाया की धरती है। माता कौशल्या की धरती है। माता के नाम पर डाक टिकट भी जारी किया गया है। नवरात्र का यहां पर राम नवमी के अवसर पर समाप्त होगा।
पीएम मोदी ने अपने सभा को संबोधित करते हुए जय श्रीराम के नारे लगाए और उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ विकास को और गति देने का अवसर मिला है। गरीबों के घर है जिनको सौगात मिला है।