Whenever Congress churns, only BJP benefits says Raman Singh

‘कांग्रेस जब भी मंथन करती है तो भाजपा को ही होता है फायदा’ मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर पूर्व सीएम का तंज

'कांग्रेस जब भी मंथन करती है तो भाजपा को ही होता है फायदा' ! Whenever Congress churns, only BJP benefits says Raman Singh

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : July 12, 2022/9:41 am IST

रायपुर: Raman Singh on Amarjeet Bhagat Statement  छत्तीसगढ़ में भले ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी एक साल से अधिक का समय बाकी है, लेकिन यहां अलग-अलग मुद्दों को लेकर सियासत हमेशा गरमाई रहती है। वहीं, एक बार फिर पक्ष और विपक्ष के नेता आमने सामने आ गए हैं। दरअसल प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को कांग्रेस पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए आब्जर्वर बनाया गया है, जिसके चलते वे आज दिल्ली दौरे पर हैं, जहां वे पार्टी की एक अहम बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: इंटिमेट होते समय बॉयफ्रेंड चोरी से करता था ये काम, लड़की को पता चला तो…

Congress churns मिली जानकारी के अनुसार मंत्री अमरजीत भगत दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के नेताओं पर विश्वास जताया है। गुजरात के लिए मंथन करके बेहतर रणनीति बनाएंगे। इस बार वहां पर बदलाव होगा।

Read More: पेड़ों की अवैध कटाई पर नहीं होगी जेल! मंत्रालय ने भेजा ऐसी सजा देने का प्रस्ताव…देखें 

वहीं, मंत्री भगत के इस बयान पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस जब जब मंथन करती है, तो भाजपा को फायदा होता है। असम और उत्तरप्रदेश का परिणाम सबके सामने है। गुजरात में मोदी का चेहरा है, भाजपा की जीत होती है।

Read More: प्यार तूने क्या किया? ऐसे हालत में मिली नर्स, निजी अस्पताल में करती थी काम