कांकेर: IBC24 Jila Chaupal Kanker मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानी 11 जनवरी 2025 को जिला चौपाल का भव्य कार्यक्रम कांकेर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे। साथ ही कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप मौजूद हुए। इनके अलावा जिले के अलग-अलग क्षेत्र से विधायक भी जिला चौपाल के इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं। जिला चौपाल कांकेर जिला के होटल बाफना लॉन श्रृंगार भाट में किया जा रहा है। इस समारोह का प्रसारण IBC24 पर किया जा रहा है।
IBC24 Jila Chaupal Kanker कार्यक्रम के पहले सेशन में वन, सुरक्षा और चुनौतियों पर एडिशनल एसपी संदीप पटेल और कांकेर जिला पंचायत हरेश मंडावी के साथ चर्चा हुई। इस दौरान कांकेर जिला पंचायत हरेश मंडावी ने बताया कि कांकेर एक बहुत बड़ा जिला है। यहां जो तीन ब्लॉक है वो घने एरिया है। पहले इस इलाके को नक्सलियों का इलाका माना जाता था, लेकिन अभी सब खत्म हो चुका है। हमारी कोशिश यही रहती है कि सभी इलाके में हम विकास पहुंचा सके और शासन की जो नियद नेल्लानार हमारे दो पंचायत में चल रहा है। लगातार यहां विकास के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से 12 करोड़ रुपए का काम कराया गया है। वीडियो में जानें और क्या कहा।
CG Crime: किसी और के साथ चल रहा था महिला…
19 mins ago