Mallikarjun Kharge roared in the trust conference program

भूपेश सरकार ने पूरा किया अपना वादा, हमने किया देश को आगे बढ़ाने का काम, भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में गरजे मल्लिकार्जुन खड़गे

Bharose ka Sammelan : राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के खोखरा में आयोजित ’भरोसे का सम्मेलन’

Edited By :   Modified Date:  August 13, 2023 / 08:30 PM IST, Published Date : August 13, 2023/8:30 pm IST

रायपुर : Bharose ka Sammelan : राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के खोखरा में आयोजित ’भरोसे का सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा कि आज यहां भरोसा का सम्मेलन इसलिए हो रहा है क्योंकि जो भरोसा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार ने आपको दिया था उसे पूरा करके दिखाया। छत्तीसगढ़ सरकार निडर होकर गरीबों, मजदूरों और कमजोर वर्ग के लोगों का उत्थान करने के संकल्प को पूरा करने का कार्य कर रही है। आज यहां का प्रत्येक नागरिक संतुष्ट है।

यह भी पढ़ें : सपा ने घोषित की अपनी नई राज्य कार्यकारिणी, अब्दुल्ला आजम को पार्टी का प्रदेश सचिव बनाया 

मिनीमाता के नाम पर होगा मेडिकल कॉलेज का नामकरण

Bharose ka Sammelan : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ’भरोसे के सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा कि जांजगीर-चांपा में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नामकरण प्रथम महिला सांसद मिनीमाता के नाम पर होगा। उनका निर्वाचन क्षेत्र जांजगीर-चांपा रहा है। यहां 25 एकड़ में मेडिकल कॉलेज बनेगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ी में अपने उद्बोधन में कहा कि विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में भी हमने जनता से किया अपना वादा निभाया। हमारी सरकार किसानों के साथ खड़ी है। कर्जमाफी, धान खरीदी का वादा हमने निभाया। उन्होंने कहा कि 20 अगस्त को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की अगली किश्त किसानों के खातों में आएगी।

यह भी पढ़ें : महायोगी गोरखनाथ विवि में छात्रसंघ संविधान स्वीकृत, केरल की तर्ज पर विकसित होगा पंचकर्म केंद्र, कार्यपरिषद की बैठक में लगी मुहर 

मल्लिकार्जुन खड़गे का किया गया आत्मीय स्वागत

मुख्य मंच पर मल्लिकार्जुन खड़गे का गजमाला सहित जांजगीर-चांपा की प्रसिद्ध कोसा शाल और खुमरी पहनाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, राज्य के उपमुख्यमंत्री टी. एस. सिंहदेव, सांसद दीपक बैज सहित अतिथियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के मंत्रीगण और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिकगण उपस्थित थे। इसके पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट में खड़गे की अगवानी की और हेलीकॉप्टर में उन्हें लेकर जांजगीर पहुंचे। खोखरा पहुंचने पर मुख्य अतिथि खड़गे और अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित विशिष्ट अतिथियों का कर्मा नृत्य और झांझ मंजीरे के साथ आत्मीय स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें : भाजपा के साथ राकांपा जाएगी या नहीं? शरद पवार ने किया खुलासा, जानें क्या कहा 

हमारी सरकार ने देश को आगे बढ़ाने का काम किया : मल्लिकार्जुन खड़गे

Bharose ka Sammelan :  मुख्य अतिथि मल्लिकार्जुन खड़गे ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद से हमारी सरकार ने एम्स बनाया, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी खोली। बड़े बड़े कारखाने, टेक्सटाइल यूनिट बनाए, औद्योगीकरण को बढ़ावा दिया। देश को आगे बढ़ाने का काम किया। पंडित जवाहर लाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पब्लिक सेक्टर को मजबूती देने का काम किया। भांगड़ा नागल, हीराकुंड बांध से लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र हमारी सरकार ने बनाया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम लाकर गरीब एवं आम जनता को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने सभी वर्गों के हितों के लिए कार्य किया, किसानों का कर्ज माफ किया। छत्तीसगढ़ सरकार न्याय योजना पर बेहतर ढंग से कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ की सरकार न्याय योजनाओं से समाज के अलग अलग वर्गों को सीधे लाभान्वित करने का काम कर रही है। पूरे देश में इस तरह की यह अपने आप में अकेली योजना है।

यह भी पढ़ें : सावन सोमवार को इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जातकों पर होगी भोलेनाथ की कृपा, धन प्राप्ति का बन रहा महासंयोग 

ये दिग्गज रहे मौजूद

कार्यक्रम में लोकसभा सांसद दीपक बैज, ज्योत्सना महंत, मंत्रीगण ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, डॉ. शिवकुमार डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, अमरजीत भगत, अनिला भेंड़िया, कवासी लखमा, उमेश पटेल, मोहन मरकाम, गुरु रुद्रकुमार, राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव, विधायकगण, विभिन्न आयोग बोर्ड निगम के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें