रायपुर: Water will not come from taps in Raipur रायपुर में 1 अगस्त की शाम से लेकर 3 अगस्त की सुबह तक आधे शहर में नगर निगम के नलों से पानी नहीं आएगा। 48 घंटे के लिए शहर के आधे से ज्यादा इलाकों में नलों से जलापूर्ति पूरी तरह से ठप्प रहेगी। असल में रायपुर को पानी सप्लाई करने वाले भाठागांव फिल्टर प्लांट में अमृत मिशन योजना के तहते नवनिर्मित 80 एमएलडी क्षमता के फिल्टर प्लांट के सम्पवेल को 150 एमएलडी क्षमता के प्लांट से जोड़ने का काम किया जाएगा जिसके कारण 150 एमएलडी से भरने वाले 26 पानी टंकियों को पानी नहीं मिल पाएगा।
Read More: खून से लाल हुई सड़क, दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत, मची चीख पुकार
Water will not come from taps in Raipur 1 अगस्त की सुबह नल में पानी आएगा, लेकिन शाम को नल नहीं खुलेंगे। काम पूरा होने के बाद 3 अगस्त की शाम को नलों में पानी आएगा। जल विभाग के अध्यक्ष सतनाम पनाग ने दावा किया है की नगर निगम प्रभावित इलाकों में पानी टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई करेगा। लोगों की सुविधा के लिए हर जोन के लिए अधिकारियों के दो-दो मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। लोग पार्षदों के माध्यम से भी टैंकर की मांग कर सकते हैं। वहीं विपक्षी भाजपा दल ने सवाल उठाया है की जब 26 टंकियां सूखी रहेंगी तो आखिर टैंकर कहां से भरे जाएंगे अधिकारी इसकी जानकारी दें।
निगम के मुख्य अभियंता आर.के. चौबे ने बताया फिल्टर प्लांट शुरु होने के साथ ही 2011 में नगर पालिक निगम रायपुर सीमा में सम्मिलित हुए 7 गांवों कचना, आमासिवनी, जोरा, देवपुरी, डुमरतराई बोरियाखुर्द, डूंडा में बनी टंकियों को पानी पाएगा जिससे 5 लाख लोगों को निगम का शुद्ध पानी मिल सकेगा। इन टंकियों से जुड़े इलाकों में नहीं आएगा पानी रायपुर के भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाह भाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा टंकी को पानी नहीं मिलेगा।
कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमली डीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी की पानी टंकियों को पानी नहीं मिलेगा। साथ ही रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा एवं नया भनपुरी ओव्हरहेड टैंक से दिनांक 1 अगस्त से 3 अगस्त तक जलप्रदाय प्रभावित रहेगा। कार्य पूरा होने पर ही 3 अगस्त की शाम को जलापूर्ति सामान्य हो पाएगा। निगम ने जारी किए हैं मोबाइल नंबर जोन क्र.-1- 9826206414,9669458372 जोन क्र.-2- 7970003229,7987714791 जोन क्र.-3- 9926973174,9669424062 जोन क्र.-4- 9926918382,8085787591 जोन क्र.-5- 9425201179,7587471726 जोन क्र.-6- 9302656349,7879136449 जोन क्र.-7- 9926781512,9301253511 जोन क्र.-8- 7415004870,9669458372 जोन क्र.-9- 9425506358,9179865353 जोन क्र.-10- 9893694793, 9644743221 राजेन्द्र नगर नल घर- 9770121235, 07714270248 पर संपर्क कर सकते हैं।
Gang Rape In Raipur : कॉल करने पर स्कूटी से…
2 hours ago