Ward reservation process for civic elections in CG

Nikay chunav chhattisgarh: निकाय चुनाव को लेकर वार्डो का आरक्षण प्रक्रिया शुरू, कांकेर में 17 दिसंबर को होगा 5 ​नगरीय निकायों का आरक्षण

Ward reservation process for civic elections in CG: बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निकाय चुनाव की तैयारी जोरों पर की जा रही है। चुनाव के लिए बुधवार को सभी कलेक्टरों को प्रशिक्षण दिया गया। एक दिन पहले निकाय चुनाव के लिए नियमों का प्रकाशन भी किया गया।

Edited By :  
Modified Date: December 12, 2024 / 11:40 PM IST
,
Published Date: December 12, 2024 11:39 pm IST

कांकेर: Ward reservation process for civic elections in CG नगरीय निकाय चुनाव को लेकर वार्डो का आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसे लेकर आज सूचना जारी कर दी गई है। कांकेर में 17 दिसंबर को वार्डो का आरक्षण किया जाएगा। जिसमें एक नगर पालिका और 4 नगर पंचायत के लिए वार्डो का आरक्षण होगा। जिला कलेक्टर ने इसकी सूचना जारी कर दी है।

read more: Dr. Teejan Bai health update: डॉ तीजन बाई के घर पहुंची जिला प्रशासन के अधिकारी और डॉक्टरों की टीम, IBC24 की खबर का असर

बता दें कि निकाय चुनाव के लिए वार्डों का आरक्षण जिला स्तर पर कलेक्टर द्वारा किए जाएंगे, जबकि निकायों में महापौर और अध्यक्षों के चुनाव के लिए आरक्षण राजधानी रायपुर में होगा। राज्य शासन छत्तीसगढ़ नगरपालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डो का आरक्षण) नियम, 1994 के नियम 5 के अंतर्गत प्रदेश के नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों के वाडों के आरक्षण की कार्यवाही के लिए संबंधित जिले के कलेक्टर को विहित प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।

read more:  CG News: राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में मनाया जाएगा जनादेश परब, सीएम साय की अध्यक्षता में होगा आयोजन

माना जा रहा है कि आरक्षण की प्रक्रिया अगले सात दिन में पूरी हो सकती है। बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निकाय चुनाव की तैयारी जोरों पर की जा रही है। चुनाव के लिए बुधवार को सभी कलेक्टरों को प्रशिक्षण दिया गया। एक दिन पहले निकाय चुनाव के लिए नियमों का प्रकाशन भी किया गया।

FAQ Section: निकाय चुनाव छत्तीसगढ़

  1. निकाय चुनाव छत्तीसगढ़ में वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया कौन करता है?

    • वार्डों का आरक्षण जिला स्तर पर कलेक्टर द्वारा किया जाता है, जबकि महापौर और अध्यक्ष पदों का आरक्षण रायपुर में होता है।
  2. निकाय चुनाव छत्तीसगढ़ में आरक्षण किस नियम के तहत होता है?

    • यह प्रक्रिया छत्तीसगढ़ नगरपालिका (1994) नियम के तहत की जाती है।
  3. कांकेर में निकाय चुनाव के लिए आरक्षण कब होगा?

    • कांकेर जिले में 17 दिसंबर को वार्डों का आरक्षण किया जाएगा।
  4. निकाय चुनाव छत्तीसगढ़ में कितने प्रकार के आरक्षण होते हैं?

    • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के लिए आरक्षण किया जाता है।
  5. निकाय चुनाव छत्तीसगढ़ की तैयारियां कौन देखता है?

    • राज्य निर्वाचन आयोग निकाय चुनाव की सभी तैयारियों की जिम्मेदारी संभालता है।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers