CM Bhupesh Baghel targeted BJP

कुछ दिन रुकिए भाजपाइयों को एकात्म परिसर में बोरे-बासी भी खिलवायेंगे, सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर साधा निशाना

CM Bhupesh Baghel targeted BJP : सीएम भूपेश बघेल का एक और ट्वीट आया है। इस ट्वीट के जरिए सीएम बघेल ने भाजपा पर निशाना साधा है।

Edited By :  
Modified Date: July 8, 2023 / 01:15 PM IST
,
Published Date: July 8, 2023 1:15 pm IST

रायपुर : CM Bhupesh Baghel targeted BJP : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के बाद से सीएम भूपेश बघेल सहित प्रदेश के कई मंत्री लगातार उनपर और भाजपा नेताओं पर तंज कस रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल भी पीएम मोदी पर तंज कसने से पीछे नहीं हट रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर प्रदेश के लोगों को झूठी बाते बताने का आरोप लगाया था। वहीं अब सीएम भूपेश बघेल का एक और ट्वीट आया है। इस ट्वीट के जरिए सीएम बघेल ने भाजपा पर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें : सीएम भूपेश बघेल का अंबिकापुर दौरा रद्द, वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे सभी कार्यक्रम में 

सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट

CM Bhupesh Baghel targeted BJP :  सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में कहा कि, दिल को इस बात का सुकून है कि क्लेक्ट्रेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाने का विरोध करने वाले भाजपाईयों को प्रधानमंत्री की सभा में अपने बैनर पर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगानी पड़ी। ये अभी हरेली पर ये गेड़ी चढ़े भी दिखाई देंगे। कुछ दिन और रुकिए, एकात्म परिसर में हम सब मिलकर इनसे बोरे-बासी भी खिलवायेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers