Vishwa Dalhan Divas: विश्व दलहऩ दिवस के मौके पर रिलायंस फाउंडेशन की नई पहल, दालों का महत्व बताने किसानों की विशेषज्ञों से कराई बातचीत |

Vishwa Dalhan Divas: विश्व दलहऩ दिवस के मौके पर रिलायंस फाउंडेशन की नई पहल, दालों का महत्व बताने किसानों की विशेषज्ञों से कराई बातचीत

Vishwa Dalhan Divas: विश्व दलहऩ दिवस के मौके पर रिलायंस फाउंडेशन की नई पहल, दालों का महत्व बताने किसानों की विशेषज्ञों से कराई बातचीत

Edited By :  
Modified Date: February 12, 2024 / 01:50 PM IST
,
Published Date: February 12, 2024 1:50 pm IST

Vishwa Dalhan Divas। 10 फरवरी को विश्व दलहन दिवस पर मानव और मिट्टी के स्वास्थ्य के लिए दालों की खेती के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए रिलायंस फाउंडेशन ने कई राज्यों में रबी सीजन के दौरान अरहर, चना और उड़द की खेती करने वाले किसानों के लिए विशेषज्ञ बातचीत का आयोजन किया। कृषि विशेषज्ञों ने कटाई, कटाई के बाद की प्रक्रियाओं, कीट और रोग नियंत्रण और दालों के भंडारण से संबंधित मामलों में किसानों का सहयोग किया।

Read More: Bilaspur News: प्राचीन भांवर गणेश की बेशकीमती मूर्ति को चोरों ने बनाया निशाना, पहले भी कई बार दे चुके हैं वारदात को अंजाम 

रिलायंस फाउंडेशन पोषण-केंद्रित और पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ तरीकों से आजीविका और खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने के अपने बड़े प्रयास के तहत दाल उत्पादक किसानों के साथ काम कर रहा है। तदनुसार, रिलायंस फाउंडेशन किसानों को बेहतर पैदावार के लिए उन्नत किस्मों तक पहुंचने, कम लागत के लिए नई प्रौद्योगिकियों को अपनाने, फसल के मौसम में समय पर जानकारी प्राप्त करने और बेहतर पारिश्रमिक प्राप्त करने के लिए एफपीओ का लाभ उठाने में सहायता कर रहा है। विश्व दलहन दिवस पर कई राज्यों में कई पहल की गई।

Read More: CG Budget Session 2024: भावना बोहरा ने सदन में पूछा OPS बेहतर या NPS?.. सुनिए वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने क्या दिया जवाब

मध्यप्रदेश- बालाघाट जिले में डीएफएस का महिला समुह किसानों को जल-गहन रबी चावल की खेती से बंगाल चने की खेती में स्थानांतरित करने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस समूह की कई महिला किसानों ने कीट प्रबंधन और कटाई/कटाई के बाद की प्रथाओं के पैकेज पर एक ऑडियो सम्मेलन में भाग लिया जहां उन्होंने विशेषज्ञों के साथ बातचीत की। इसी तरह के कार्यक्रम प्रदेश के रीवा और मंडला जिलों में भी आयोजित किए गए।

Read More: Bihar Floor Test update: बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट! नीतीश के पाले में राजद के तीन विधायक, स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास

Vishwa Dalhan Divas: छत्तीसगढ- राज्य कृषि विभाग के विशेषज्ञों ने ऑडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रायपुर और राजनांदगांव जिलों में किसानों के साथ बातचीत की और उन्हें कटाई और कटाई के बाद, बंगाल चने में पोषक मूल्य के बारे में जागरूकता, प्राकृतिक खेती के तरीकों और भंडारण प्रबंधन के बारे में मार्गदर्शन दिया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers