अरूण सोनी, बलरामपुर:
Forest Officer Seized Plows : बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत बैड़ी में आज वन विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है और उन्होंने 15 किसानों के हल और नागर को जब्त कर लिया है। जंगल की भूमि पर ग्रामीण अवैध अतिक्रमण करने के लिए जुताई कर रहे थे। वनरक्षक से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन परिक्षेत्र अधिकारी ने यह कार्रवाई किया है।
Forest Officer Seized Plows : इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए फॉरेस्ट के एसडीओ रवि शंकर श्रीवास्तव ने बताया की खेती किसानी और बरसात के मौसम में लगातार वनों पर अतिक्रमण के मामले काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं। फॉरेस्ट की टीम इन पर रोक लगाने के लिए लगी हुई है। इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत बैड़ी से सूचना मिली कि 15 किसान अलग-अलग जगह पर जुताई का काम कर रहे हैं जिससे वन भूमि का एक बड़ा क्षेत्रफल प्रभावित हो रहा है। तत्काल वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसानों के हल और नागर को जब्त करते हुए कार्रवाई शुरू कर दिया है।