Villagers caught goat thief red-handed and beat him up

पलक झपकते ही बकरी चुराकर भागने लगे चोर, ग्रामीणों ने रंगेहाथों पकड़ा, फिर कर दी जमकर धुनाई

पलक झपकते ही बकरी चुराकर भागने लगे चोर, ग्रामीणों ने रंगेहाथों पकड़ा, Villagers caught goat thief red-handed and beat him up

Edited By :  
Modified Date: June 1, 2023 / 10:56 PM IST
,
Published Date: June 1, 2023 10:49 pm IST

पत्थलगांवः पत्थलगांव इलाके के किलकिला गांव में दिनदहाड़े एक किसान की बकरियों को लेकर भाग रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने पहले बदमाशों की जमकर पिटाई की फिर दोनों को पत्थलगांव पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के समक्ष इन बदमाशों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। जिससे दोनों को जेल भेज दिया।

Read More : इस होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, ग्राहकों की डिमांड पर पंजाब से लाईं जाती थीं लड़कियां 

मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों चोर राहगीर बनकर आए औक रामकुमार नामक किसान से चिलचिलाती गर्मी में पानी पिलाने का आग्रह किया था। जब यह किसान ठंडा पानी लेकर बाहर आया तब तक उसके आंगन में बंधी बकरियों के साथ दोनों राहगीर रफूचक्कर हो गये थे।

Read More : महेश भट्ट की नई फिल्म ने मचाया धमाल, ट्रेलर देखकर रूह कांप जाएगी 

रामकुमार ने गांव के युवाओं की मदद से इन बदमाशों की घेराबंदी की और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। सितापुर निवासी मोहम्मद जुनैद और मोहम्मद अब्दुल आरिफ के विरुद्ध पत्थलगांव थाने में चोरी का अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

Read More : पहले नाबालिग लड़की का किया अपहरण, फिर मिटाई हवस, युवक पहुंचा सलाखों के पीछे