Panic spread in the village: बलरामपुर। जिले में टाइगर ने एक बार फिर से रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में एक मवेशी का शिकार किया है। टाइगर के आ जाने से लोग जहां दहशत में है वही फॉरेस्ट की टीम ग्रामीणों से अपील कर रही है कि वह जंगल की तरफ ना जाएं।
वाड्रफनगर और रघुनाथनगर में 10 दिन के भीतर तीन मवेशियों का शिकार करने के बाद बाघ पिछले लगभग 15 दिनों से शांत था और उसकी दस्तक सुनाई नहीं दे रही थी। इसी दौरान बाघ ने बीती रात रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में फिर से एक मवेशी का शिकार किया है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम उस इलाके में मौजूद है। इसके साथ ही ग्रामीणों को जागरूक करने में जुटी हुई है कि वह जंगल के करीब है बिल्कुल ना जाएं। फॉरेस्ट की टीम का कहना है कि बाघ जहां मवेशी का शिकार करता है वहां लगभग 2 दिन तक टिका रहता है क्योंकि जब तक उस मांस को पूरी तरह से नहीं खाता है उसी इलाके में भ्रमण करता रहता है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: