Reported By: Sandeep Shukla
,रायपुर : Raipur Double Murder Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते सोमवार की रात को डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी। शराब के नशे में युवकों ने एक शख्स पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दो युवको को मौत के घाट उतार दिया था। मृतकों की पहचान रोहित सागर और हरीश साहू के रूप में हुई थी। वहीं इस मामले में पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Raipur Double Murder Case: दूसरी तरफ इस घटना से आक्रोशित आमा सिवनी के लोगों ने चक्काजाम कर दिया है। सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने विधान सभा जाने वाली सड़क को को पूरी तरह से बंद कर दिया है। अचानक किए गए चक्काजाम के कारण दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। इस चक्काजाम में सैंकड़ों कार और बाइक्स फंसी हुई है। वहीं चक्काजाम की खबर मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया है।
Raipur Double Murder Case: बता दें कि, राजधानी रायपुर में बीते सोमवार की रात को हुए डबल मर्डर में आमा सिवनी निवासी हरीश साहू की भी हत्या की गई है। वहीं पुलिस पर हरीश साहू के परिजनों से दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप भी लगा है। इसके साथ ही ग्रामीण शराब दूकान के कारण बढ़ रहे अपराध से भी नाराज है। इन्ही सब बात से नाराज ग्रामीणों ने आज चक्काजाम कर दिया है और प्रशासन से विधानसभा थाना प्रभारी और CSP को हटाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Follow us on your favorite platform:
Theft of fake cheese in Raipur : IBC 24 की…
2 hours ago