रायपुर । छत्तीसगढ़ से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। मंडावी छत्तीसगढ़ के बड़े राजनेता माने जाते है। वे भानुप्रतापपुर के विधायक भी थे।
कुछ ऐसा रहा राजनीतिक सफर
साल 1998 – प्रथम बार म.प्र. विधान सभा के सदस्य निर्वाचित
वरिष्ठ उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस म.प्र.
महासचिव, युवा कांग्रेस, म.प्र.
1998-2000
सदस्य. एस.सी. एस. टी. परिवहन आदिवासी मंत्रणा समिति मध्यप्रदेश शासन
साल 2000
राज्यमंत्री गृह, जेल परिवहन, लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन, विधि विधायी आवास, विमानन अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद
2013 द्वितीयार छ.ग. विधान सभा के सदस्य निर्वाचित
2014-2015
सदस्य, विशेषाधिकार समिति, छ.ग. विधान सभा
2015-2016
सदस्य, गैर सरकारी सदस्यों के विधेयकों तथा संकल्पों संबंधी समिति, छ.ग. विधान सभा
2017-2018
सदस्य प्रत्यायुक्त विधान समिति, पत्र एवं संदर्भ समिति छ.ग. विधान
2018 तृतीय बार छ.ग. विधान सभा के सदस्य निर्वाचित
2018-2019
सदस्य, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति पटल पर रखे गये पत्रों के परीक्षण करने संबंधी समिति, छ.ग. विधान सभा
2019-2020
सभापति प्राक्कलन समिति, छ.ग. विधान सभा
2019 से
उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधान सभा
2020-21
विरोध आमंत्रित सदस्य कार्य मंत्रणा समिति, छत्तीसगढ़ विधान सभा
रुचि/अभिरूचि
समाज सेवा, खेल, संगीत एवं आध्यात्मिक
Follow us on your favorite platform: