रायपुर। Kawasi Lakhma Viral Video छग सरकार में आबकारी मंत्री कवासी लखमा हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस समय चुनावी माहौल में वे अपने क्षेत्र में लगातार दौरा कर रहे हैं। इसी दौरान उनका एक वीडियो सामने आया हैं। जिसमें वो एक ग्रामीण के साथ घूम घूमकर बीड़ी पीते नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Kawasi Lakhma Viral Video वायरल हो रहे इस वीडियो में मंत्री कवासी लखमा अपने क्षेत्र में चुनावी दौरा करते नजर आ रहे हैं और ग्रामीणों के साथ घूमते हुए देखा जा रहा है। इसी दौरान वे एक ग्रामीण के साथ गांव में घूम घूम कर बीड़ी पीते और धुंआ उड़ाते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में मौके पर गनमैन और बड़े स्तर के पुलिस अधिकारी भी मौजूद है।
कर लो आलोचना या कह दो अपनापन ,बन के खास हो गया हूँ आम, अपने इस अनोखे अंदाज का छलकाते चलता हूं जाम@bhupeshbaghel pic.twitter.com/0V1oosulwl
— Deepti bajpai (@Deeptib06464818) August 25, 2023
Year Ender 2024: इस साल 113 एनकाउंटर में 217 नक्सली…
10 hours agoCG ABVP Amit Baghel News: डॉ अमित बघेल बने छत्तीसगढ़…
12 hours ago