उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में ट्रक से टकराई रोडवेज बस, एक महिला की मौत, पांच घायल |

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में ट्रक से टकराई रोडवेज बस, एक महिला की मौत, पांच घायल

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में ट्रक से टकराई रोडवेज बस, एक महिला की मौत, पांच घायल

Edited By :  
Modified Date: November 4, 2024 / 02:09 PM IST
,
Published Date: November 4, 2024 2:09 pm IST

बलरामपुर (उप्र), चार नवंबर (भाषा) बलरामपुर जिले के बढ़नी-बलरामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह एक रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई जिससे एक महिला यात्री की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना बढ़नी-बलरामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैंसड़ी थाना क्षेत्र के रजडेरवा तिराहे के पास की है जब कानपुर से बढ़नी जा रही रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई ।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि हादसे में सिद्धार्थनगर की निवासी उर्मिला (50) की मौत हो गई और नेपाल के एक नागरिक सहित पांच लोग घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि हादसा संभवत: धुंध के कारण हुआ। कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं जफर नरेश खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers