रायपुर। आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ BJP ने प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को निकाय चुनावों का प्रभारी बनाया गया है वहीं राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय को सह प्रभारी बनाया गया है। निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी की आज वर्चुअल बैठक रखी गई थी।
ये भी पढ़ें: ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस की दो बोगियां जलकर खाक, छत्तीसगढ़ के सभी 107 यात्री सुरक्षित, SECR ने जारी की हेल्पलाइन नंबर
बता दें कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। राज्य के 15 नगरीय निकायों के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा। वहीं 23 दिसंबर मतगणना की जाएगी। इसके लिए 27 तारीख को जिला कलेक्टर अधिसूचना जारी करेंगे।
ये भी पढ़ें: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 28.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 640.40 अरब डॉलर पर
Follow us on your favorite platform: