Reported By: Jitendra Thawait
, Modified Date: November 27, 2024 / 08:02 PM IST, Published Date : November 27, 2024/7:55 pm ISTबिलासपुर: Uproar in Congress meeting in Bilaspur, बिलासपुर में आज नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस भवन में बैठक आयोजित की गई थी। जहां जमकर हंगामा हुआ है। कांग्रेस नेता आपस में भिड़े हैं। कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर गाली गलौज, नोक झोंक और धमकी चमकी हुई है। विवाद करने वाले कांग्रेस नेता मरकाम और बैज गुट के बताए जा रहे हैं।
दरअसल, बिलासपुर में कांग्रेस के बैठक में फिर जमकर हंगामा हुआ है। बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज और महामंत्री व जिले के प्रभारी सुबोध हरितवाल शामिल हुए थे। जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ, बैज कांग्रेस भवन से बाहर निकलने लगे।
read more: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुंबई आतंकवादी हमले की याद में ब्रिटेन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की
Bilaspur congress meeting hangama, पूर्व महापौर राजेश पाण्डेय ने बैठक में कई कांग्रेस नेताओं को बोलने का अवसर नहीं देने पर नाराजगी जताई। इसी बात को लेकर जिले के प्रभारी महामंत्री सुबोध हरितवाल और पूर्व महापौर राजेश पाण्डेय के बीच विवाद शुरू हो गया। देखते- देखते विवाद में दूसरे कांग्रेस नेता भी कूद गए और विवाद, गाली गलौज, नोंक झोंक के साथ धमकी चमकी तक पहुंच गया।
वहीं स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने प्रभारी सुबोध हरितवाल पर भड़ास निकलते हुए जमकर हंगामा मचाया। विवाद करने वाले नेता मरकाम और बैज गुट के हैं। ऐसे में इसे गुटबाजी के विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, जिले के पदाधिकारी इसे कांग्रेस परिवार का हल्का नोंक झोंक करार दे रहे हैं।
read more: श्रीलंका की नवनिर्वाचित संसद अगले सप्ताह दो प्रमुख नीतिगत मुद्दों पर करेगी चर्चा
छत्तीसगढ़ के बीजापुर से चार नक्सली गिरफ्तार
4 hours ago