युवाओं के लिए खुशखबरी, प्रदेश के 160 आईटीआई को मॉडल आईटीआई के रूप में उन्नयन, अब मिलेगी ये सुविधा

युवाओं के लिए खुशखबरी, प्रदेश के 160 आईटीआई को मॉडल आईटीआई के रूप में उन्नयन, Upgradation of 160 ITI's of the state as Model ITI's

  •  
  • Publish Date - August 10, 2024 / 01:37 PM IST,
    Updated On - August 10, 2024 / 03:06 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य के 160 आईटीआई को मॉडल आईटीआई के रूप में उन्नयन किया जा रहा है। इसके लिए रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा 484 करोड़ 22 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है। मॉडल आइटीआई में उन्नयन के पश्चात युवाओं को स्थानीय उद्योगों की मांग के मुताबिक प्रशिक्षण मिल सकेगा।

Read More : Contract Employees Regularization: खुल गई अनियमित कर्मचारियों की किस्मत, अब सभी होंगे परमानेंट, खुद सीएम ने दी रक्षाबंधन की सौगात 

राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने मॉडल आईटीआई में उन्नयन को राज्य के युवाओं के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप राज्य के आईटीआई को मॉडल आईटीआई में अपग्रेड करने की योजना तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि योजना के पहले चरण में प्रदेश के 160 आईटीआई के लिए 484.22 करोड़ रुपए का तीन वर्षीय प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। बलौदाबाजार के सकरी स्थित आईटीआई को मॉडल आईटीआई बनाने का काम जल्द शुरू होगा। इसके लिए सिडबी योजना के तहत 20 करोड़ 13 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति जारी की गई है।

Read More : ‘मैं और ऐश्वर्या तलाक ले रहे’, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अभिषेक बच्चन का वीडियो, क्या सच में दोनों हो रहे अलग?

राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने बताया कि बलौदाबाजार के सकरी शासकीय आई टी आई के विभिन्न ट्रेड का उन्नयन और अधोसंरचना के कार्य किये जाएंगे। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मशीन टूल्स और उपकरण के लिए 3 करोड़ 23 लाख रुपए जारी किया गया है। इसमें कंप्यूटर, हार्डवेयर और नेटवर्क मेंटनेंस के लिए 1 करोड़ 5 लाख रुपए, इलेक्ट्रिशियन के लिए 75 लाख रुपए, फीटर के लिए 46 लाख, मेकेनिक डीजल के लिए 44 लाख रुपए और वेल्डर के लिए 53 लाख रुपए शामिल है। इसी तरह सिविल वर्क में आईटीआई के नए भवन निर्माण के लिए 3 करोड़ 44 लाख रुपए, गार्ड रूम के लिए 7 लाख 42 हजार रुपए, मोटर गाड़ियों के पार्किंग के लिए 1 करोड़ 25 लाख रुपए, स्टाफ क्वाटर्स निर्माण के लिए 11 करोड़ 78 लाख रुपए तथा प्रवेश द्वार और बाऊण्ड्रीवाल के लिए 34 लाख 80 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।