उप्र : नवजात बच्ची को जंगली जानवर उठा ले गया, वन विभाग ढूंढने में लगा |

उप्र : नवजात बच्ची को जंगली जानवर उठा ले गया, वन विभाग ढूंढने में लगा

उप्र : नवजात बच्ची को जंगली जानवर उठा ले गया, वन विभाग ढूंढने में लगा

Edited By :  
Modified Date: November 20, 2024 / 01:35 PM IST
,
Published Date: November 20, 2024 1:35 pm IST

बलरामपुर (उप्र) 20 नवंबर (भाषा) जिले के सोहेलवा वन क्षेत्र के भुजेहरा गांव में मां के बगल में सो रही 19 दिन की नवजात बच्ची को कोई जंगली जानवर उठा ले गया ।

जंगली जानवर की तलाश में वन विभाग की दो टीमें लगाई गई है ।

वन अधिकारी डॉ सेम मारन एम ने बुधवार को बताया कि मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात में बारहवां रेंज के भुजेहरा गांव में सती लाल की पत्नी गीता देवी अपनी 19 दिन की बच्ची काजल के साथ राम गोपाल वर्मा के बाग में प्लास्टिक की पन्नी का अस्थाई कमरा बना कर सो रही थी । तभी कोई जंगली जानवर बच्ची को उठा ले गया । आहट पाकर गीता देवी उठी तो उसने देखा कि बच्ची उसके पास नहीं थी । शोर मचाने पर गांव वालों ने बच्ची की तलाश शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका ।

डीएफओ ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की दो टीमें जंगली जानवर की तलाश में लगाई गई हैं । मौके से अभी तक कोई पदचिन्ह नहीं मिले है ।

उन्होंने बताया कि गांव के पास पिंजड़ा लगाया जा रहा है । वन विभाग की टीम जंगली जानवर की तलाश में लगी हुई है । गांव के आसपास ट्रैकिंग कैमरे लगाए जा रहे है ताकि हमला करने वाले जानवर को पकड़ा जा सके।

डीएफओ ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की दो टीमें जंगली जानवर की तलाश में लगाई गई है । मौके से अभी तक कोई पदचिन्ह नहीं मिले है ।

उन्होंने बताया कि गांव के पास पिंजरा लगाया जा रहा है । वन विभाग की टीम जंगली जानवर की तलाश में लगी हुई है । गांव के आस पास ट्रैकिंग कैमरे लगाए जा रहे है ताकि हमला करने वाले जानवर को पकड़ा जा सके।

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers