उप्र: चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर 13 कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश |

उप्र: चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर 13 कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश

उप्र: चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर 13 कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश

:   Modified Date:  May 19, 2024 / 04:08 PM IST, Published Date : May 19, 2024/4:08 pm IST

बलरामपुर (उप्र) 19 मई (भाषा) बलरामपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव की ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर 13 कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।

जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि पांचवें चरण में 20 मई को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र गोंडा (विधानसभा क्षेत्र उतरौला) के लिए मतदान होना है, जिसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

सिंह ने बताया, ‘‘रविवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान 13 मतदान कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए जिनमें बेसिक शिक्षा विभाग के पांच अध्यापक, नलकूप विभाग के दो कनिष्ठ सहायक, पंचायती राज विभाग के दो सफाईकर्मी, स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारी तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग के दो अध्यापक शामिल हैं।’’

उन्होंने बताया कि इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही निलंबन की कार्यवाही और सेवा से पृथक करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग को संदर्भित कर कार्यवाही के लिए भेजा गया है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)