प्रेमनगर। Premnagar Vidhansabha Chunav 2023: छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण की 70 सीटों पर मतदान होना है। बता दें कि 70 विधानसभा सीटों में कुल 958 अभ्यर्थी मैदान में उतरे हैं, जिनमें एक एक तृतीय लिंग प्रत्याशी भी शामिल है। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान 7 नवंबर 2023 को संपन्न हुए थे। वहीं आज दूसरे चरण के मतदना में 958 उम्मीदवार हैं जिनमें 827 पुरुष, 130 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार के राजनीतिक भाग्य का फैसला होना है। करीब 1 करोड़ 63 लाख मतदाता 7 नवंबर को वोट डालेंगे। वोटिंग के लिए 18,833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
कांग्रेस पर साधा निशाना
बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह अपने गृह ग्राम क्षेत्र में प्रेमनगर विधानसभा के परशुरामपुर मतदान केंद्र में मतदान किया। इसके साथ ही जहां रेणुका सिंह एमसीबी जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी भी है। ऐसे में लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने अपने गृहग्राम श्रीनगर पहुंच मतदान करते नजर आई। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा की जीत का दावा किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
वहीं आज सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कतार लगी हुई है। सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक समाप्त हो जाएग। लोकतंत्र के इस पर्व में सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान किया।
Korba Suicide News: पटरी के पास टहल रहे युवक ने…
4 hours ago