CG News: चाचा ने लूटी भतीजी की आबरू, चाची ने भी दिया साथ, विवाह के बाद पहली बार आयी थी पीड़िता |

CG News: चाचा ने लूटी भतीजी की आबरू, चाची ने भी दिया साथ, विवाह के बाद पहली बार आयी थी पीड़िता

newly married Girl raped by uncle: पीड़िता की शादी कुछ दिन पहले की थी और जब वह ससुराल से मायके आई तो आरोपी उसका चाचा उसे ब्लैकमेल और डरा धमका कर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दे रहा था

Edited By :  
Modified Date: July 5, 2023 / 02:33 PM IST
,
Published Date: July 5, 2023 2:31 pm IST

newly married Girl raped by uncle: बलरामपुर। बलरामपुर जिले के विजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में इंसानियत और रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है जहां पर एक चाचा ने अपने ही शादीशुदा भतीजी के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। मामले में पीड़िता और परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में साथ देने वाली पीड़िता की चाची की तलाश की जा रही है।

read more:  तीस हजारी कोर्ट परिसर में हुई गोलीबारी, वकीलों के बीच घमासान का वीडियो आया सामने  

मिली जानकारी के अनुसार घरवालों ने पीड़िता की शादी कुछ दिन पहले की थी और जब वह ससुराल से मायके आई तो आरोपी उसका चाचा उसे ब्लैकमेल और डरा धमका कर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दे रहा था। इस घटना से पीड़िता काफी डरी और सहमी थी आरोपी उसे जान से मारने की धमकी भी देता था। हिम्मत करके उसने यह बात अपने परिजनों को बताई तो तत्काल उन्होंने इसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई जिस पर पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

read more: प्रदेश की महिलाओं को मिला एक और बड़ा तोहफा, मामला जान खुशी से झूम उठेंगी आप, विभाग ने आदेश किया जारी 

भतीजी के साथ बलात्कार की घटना में उसकी चाची भी शामिल थी और वह पति का पूरा साथ दे रही थी। आरोपी अपने पत्नी के सहयोग से अपनी भतीजी के साथ रेप की वारदात को अंजाम देता और डरा धमका कर उसे चुप करा देता था। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से महिला जो पीड़िता की चाची है वह फरार चल रही है। अभिषेक झा,डीएसपी बलरामपुर पुलिस का दावा है कि जल्द ही वह गिरफ्तार कर ली जाएगी । इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है बाहर तो लोग नजरें गड़ाकर बैठे ही हुए हैं, घर में भी अपने लोग ही उन्हें नोचने को आतुर है।

 
Flowers