बलरामपुर: uncle aunt assault IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। वार्ड नंबर 5 में 8 साल के मासूम को प्रताड़ित करने वाले बुआ-फूफा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने मासूम के साथ बड़ी बेरहमी से न सिर्फ मारपीट की थी बल्कि गर्म चिमटे से भी दागा था।
uncle aunt assault IBC24 की टीम ने इस खबर को काफी प्रमुखता से दिखाया था और अब दोनों आरोपी सलाखों के पीछे हैं। आरोपी फूफा, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में जवान है। मकान मालिक की रिपोर्ट पर चाइल्डलाइन और कोतवाली पुलिस की टीम ने पहले बच्ची को अपने कब्जे में लिया और अब उसका इलाज कराया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी ने इस मामले में संज्ञान लिया।