Two youths arrested for smuggling ganja by bike in Kondagaon

Kondagaon News: बाइक से गांजा तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार, गैस चूल्हा के आड़ में कर रहे थे गांजा की तस्करी

Kondagaon News: बाइक से गांजा तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार, गैस चूल्हा के आड़ में कर रहे थे गांजा की तस्करीTwo youths arrested for smuggling ganja by bike in Kondagaon

Edited By :   Modified Date:  July 23, 2023 / 07:45 AM IST, Published Date : July 23, 2023/7:45 am IST

कोण्डागांव: Two youths arrested for smuggling ganja by bike in Kondagaon सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने गांजा तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, दोनों युवक बाइक से 15 किलो गांजा तस्करी कर रहे थे। गांजा को तस्करी करने के लिए दोनों युवक गैस चूल्हा फेरीवाले विक्रेता बनकर तस्करी को अंजाम दे रहे थे। जब्त गांजा की कीमत डेढ़ लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।

Jabalpur News: ओमेगा चिल्ड्रन हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा, फर्जी दस्तावेज के आधार पर हासिल लाइसेंस किया रद्द, नए मरीजों की भर्ती पर लगाई रोक

Two youths arrested for smuggling ganja by bike in Kondagaon सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने बताया कि, मुखबिर से सूचना के आधार पर 22 फरवरी को एक मोटरसाइकिल को जांच के लिए कोण्डागांव के मर्दापाल तिराह चौक के पास नाकेबंदी कर रोका गया। जांच के दौरान मोटरसाइकिल सवार युवक सलमान कुरेशी (24) और खैरुल बशर (20) के कब्जे से 15 किलो से अधिक गांजा जप्त किया गया है। दोनों युवक यूपी के रहने वाले हैं और बाइक में गैस चूल्हा के कार्टून में गांजा छुपाकर ओडिसा से यूपी की ओर ले जा रहे थे। जब्त गांजा की कीमत डेढ़ लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। फिलहाल दोनों युवकों को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें