बलरामपुर में बलि देने के लिए अगवा किया दो वर्षीय बालक बरामद, आरोपी गिरफ्तार |

बलरामपुर में बलि देने के लिए अगवा किया दो वर्षीय बालक बरामद, आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर में बलि देने के लिए अगवा किया दो वर्षीय बालक बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: March 24, 2025 / 03:38 PM IST
,
Published Date: March 24, 2025 3:38 pm IST

बलरामपुर (उप्र) 24 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में कथित तौर पर तंत्र-मंत्र के नाम पर बलि देने के लिए अपहरण कर अनाज रखने वाले मिट्टी की डेहरी में छिपाकर रखे गए एक दो वर्षीय बच्चे को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक गड़ासा एवं एक छुरा भी बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने सोमवार को बताया कि उतरौला थानाक्षेत्र के तेंदुआ तकिया गांव में घर के बाहर खेलते समय दो वर्षीय अनमोल गायब हो गया तथा जब शाम होने के बाद भी वह दिखाई नहीं दिया तो उसकी मां बिंदु उसे तलाशने लगी।

कुमार ने बताया कि काफी समय बीतने के बाद भी जब अनमोल नहीं मिला तो बिंदु ने गांव वालों को इसकी जानकारी दी और फिर ग्रामीण उसे ढूंढने लगे।

एसपी के अनुसार रविवार को आशंका होने पर ग्रामीण पड़ोसी लक्ष्मी नारायण कोरी के घर में घुसे तथा जब वे मिट्टी के डेहरी के पास पहुंचे तो लक्ष्मी नारायण उन्हें रोकने लगा। शंका होने पर गांव वालों ने डेहरी खोल कर देखा तो अनमोल वहां अचेत पड़ा मिला।

कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और फिर पुलिस ने अनमोल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

एसपी ने बताया कि आरोपी तंत्र-मंत्र क्रिया में विश्वास रखता है तथा उसकी निशानदेही पर छिपाकर रखे गए गड़ासा एवं छुरा को बरामद किया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द संतोष राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)