Prayagraj Mahakumbh 2025: रायपुर। संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इसकी तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। उत्तर प्रदेश सरकार भी महाकुंभ के आयोजन को लेकर पूरे प्रशासनिक स्तर पर मुस्तैदी से कार्य कर रही है। महाकुंभ को खास बनाने के लिए अन्य राज्यों की सरकारें भी हर संभव मदद कर रही है। इसी बीच खबर सामने आई है कि, रामलला के ननिहाल यानि छत्तीसगढ़ से 2 ट्रक सब्जियां प्रयागराज कुंभ जाएग।
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संघ भेज रहा सब्जियां
बता दें छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संघ सब्जियां भेज रहा है। कल केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे। इसके अलावा कुम्हारी में आयोजित क़ृषि मेले से हरी झंडी दिखाएंगे। बता दें कि, 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो रहा है, जिसे लेकर लगभग तैयारियां पूरी हो गई है।
Prayagraj Mahakumbh 2025: आज सीएम योगी भी दो दिवसीय महाकुंभ दौरे पर हैं। सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा मीडिया सेंटर का उद्घाटन भी करेंगे। सीएम योगी सभी 13 अखाड़ो में जाएंगे और अखाड़ो से साथ सांध्य भोजन करेंगे।