छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में दो पुलिसकर्मी घायल |

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में दो पुलिसकर्मी घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में दो पुलिसकर्मी घायल

Edited By :  
Modified Date: January 12, 2025 / 09:13 PM IST
,
Published Date: January 12, 2025 9:13 pm IST

बीजापुर, 12 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में रविवार को दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जांगला के निकट जैगुर गांव के जंगल में शाम पांच बजे आईईडी विस्फोट तब हुआ जब जिला रिजर्व गार्ड और कुटरू पुलिस थाने के जवान अपराधियों की तलाश में अभियान चला रहे थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘कुटरू थाने के कांस्टेबल गजेंद्र साहा और रामसू मज्जी आईईडी विस्फोट में घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर है।’’

उन्होंने बताया कि घटना में शामिल उग्रवादियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers