Two people drowned in Hasdeo river | हसदेव नदी में डूबकर दो युवको की मौत

Death in Hasdeo River: हसदेव की गहराई में समाई दो जिंदगियां.. पिकनिक के दौरान डूबे, एक की लाश बरामद, दूसरा लापता..

प्रशासन ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि नदी में नहाते समय सतर्क रहें और गहरे पानी में जाने से बचें। इसके साथ ही, देवरी पिकनिक स्पॉट जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए विशेष उपाय किए जाने की भी जरूरत है।

Edited By :  
Modified Date: December 27, 2024 / 10:06 PM IST
,
Published Date: December 27, 2024 10:06 pm IST

Two people drowned in Hasdeo river: जांजगीर-चांपा: जिले के पंतोरा क्षेत्र स्थित देवरी पिकनिक स्पॉट पर एक और हादसा हुआ है। शुक्रवार को हसदेव नदी में नहाते समय दो युवक गहरे पानी में डूब गए। इनमें से एक युवक की मृत्यु हो गई, जबकि दूसरे की खोज जारी है। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक अपने परिवार के साथ कोरबा जिले के दीपका से पिकनिक मनाने यहां आए थे।

Read More: Delhi University Fire: दिल्ली यूनिवर्सिटी की कैंटीन में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची मौके पर

कैसे हुआ हादसा?

परिवार के 15 सदस्यों का यह समूह शुक्रवार को देवरी पिकनिक स्पॉट पहुंचा था। दोपहर में, अश्वनी सिंह और सुमित सिंह नामक युवक नदी में नहाने गए। नहाते समय दोनों तेज बहाव में बह गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया और अश्वनी सिंह को नदी से बाहर निकालकर जांजगीर जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, सुमित सिंह अब भी लापता है।

राहत और बचाव कार्य

Two people drowned in Hasdeo river: घटना की सूचना मिलने पर पंतोरा पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों के साथ-साथ एसडीआरएफ (SDRF) की टीम को भी बुलाया गया है। शनिवार को लापता युवक की तलाश के लिए खोजबीन जारी रहेगी।

देवरी पिकनिक स्पॉट: हादसों का सिलसिला जारी

गौरतलब है कि देवरी पिकनिक स्पॉट पर इस वर्ष लगातार हादसे हो रहे हैं। यहां पहले भी कई लोगों की जान जा चुकी है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बावजूद लोग सावधानी नहीं बरतते, जिससे इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं।

Read Also: CG Constable Suspend: SP ने दिखाई सख्ती तो जिला पुलिस के अमले में मचा हड़कंप.. 3 कॉन्स्टेबल समेत 4 सस्पेंड, जानें क्या था आरोप.. 

सावधानी बरतने की अपील

Two people drowned in Hasdeo river: प्रशासन ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि नदी में नहाते समय सतर्क रहें और गहरे पानी में जाने से बचें। इसके साथ ही, देवरी पिकनिक स्पॉट जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए विशेष उपाय किए जाने की भी जरूरत है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp