भिलाई। Two people arrested for assaulting constable दुर्ग जिले से एक आरक्षक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जहां एक ही परिवार के लोगों मिलकर एक आरक्षक को पीटा। मारपीट करने वालों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर ली है।
Two people arrested for assaulting constable मिली जानकारी के अनुसार, घटना भिलाई 3 थाना का है। दरअसल, कुमारी थाना में पदस्थ के साथ एक ही परिवार के लोगों ने मारपीट किया। हालंकि किस वजह से आरक्षक को पीटा इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है।
Bijapur Naxal News: बीच बाजार से युवक को उठा ले…
2 hours ago#SarkarOnIBC24 : Sunny Leone के नाम से जारी हो रही…
13 hours ago