रायपुर: CG officers suspended श्रम विभाग में लापरवाही करने वाले दो अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने विभागीय कामकाज की समीक्षा के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले श्रम निरीक्षक अमित चिराग और जांजगीर-चांपा जिले के श्रम उप निरीक्षक कैलाश साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया है।
CG officers suspended बैठक नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में श्रमायुक्त एवं सहसचिव अलरमेल मंगई डी, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की सचिव सविता मिश्रा, अपर श्रम आयुक्त एस.एल. जांगड़े सहित जिलों से आए श्रम विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
CG News: 11वीं के छात्र ने किया था 10वीं की…
57 mins agoCM Sai Talk With MLA Indra Sao: सीएम साय ने…
2 hours ago