Two Naxalites who murdered a youth in Bijapur arrested

CG Naxal News : युवक की सरेआम हत्या करने वाले दो नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, बड़ी वारदात अंजाम देने के फिराक में दोनों

Two Naxalites who murdered a youth in Bijapur arrested

Edited By :  
Modified Date: April 6, 2024 / 12:11 AM IST
,
Published Date: April 5, 2024 9:36 pm IST

बीजापुरः CG Naxal News छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने विस्फोटक के साथ 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More : Liquor price hike: शराब प्रेमियों में छायी मायूसी, कम हो गई दुकानों की भीड़, दारू के दाम में इजाफे का असर! 

CG Naxal News मिली जानकारी के अनुसार गंगालूर थाना और CRPF के जवान संयुक्त रूप शुक्रवार को डुवल लेण्ड्रा के जंगलों में सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन नक्सलियों को पकड़ा। इन लोगों के कब्जे से पुलिस ने बैटरी, कार्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टीक, इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया है।

Read More : Hot sexy video: वेब सीरीज की हॉट एक्ट्रेस ने एक बार फिर मचाया तहलका, वीडियो देख थमीं सबकी निगाहें… 

इन घटनाओं में थे शामिल

पकड़ा गया नक्सली मोदकपाल थाना क्षेत्र में 7 अप्रैल 2017 को चिन्नाकोडेपाल के पास मुख्य मार्ग पर पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से आईईडी ब्लास्ट करने की घटना व तीन सितंबर 2017 को कांदुलनार के जंगल मे पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में, 19 अक्टूबर 2017 को ग्राम कांदुलनार के एक ग्रामीण का अपहरण कर हत्या करने की घटना व 17 जनवरी 2018 को चिन्नाकोडेपाल मुरकीनार रोड पर आईईडी ब्लास्ट करने की घटना में शामिल था। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले नक्सली मतदान को प्रभावित करने के लिए कई वारदातों को अंजाम देने के फिराक में है, लेकिन जवानों की गश्ती व अलर्ट से नक्सली अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो रहे हैं।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers