सुकमा। पड़ोसी राज्य तेलंगाना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तेलंगाना में दो नक्सलियों ने सरेंडर किया है। कोत्तागुड़म SP सुनील दत्त और CRPF अधिकारियों के समक्ष दोनों ने सरेंडर किया। सरेंडर करने वाली दोनों महिला नक्सली नक्सलियों के संगठन LOS कमांडर रह चुकी हैं। इस दौरान SP सुनील दत्त ने दोनों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
दूसरी ओर वाहन तलासी के दौरान एक नक्सली गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सली का नाम मड़कम रामा है, जो कोन्टा एरिया कमेटी में ACM था। वह साउथ डिवीजन कमेटी का सप्लाई टीम का इंचार्ज भी रह चुका है। वहीं वह कई बड़े नक्सली घटनाओं में शामिल था। कोत्तागुड़म SP सुनील दत्त ने मामले की पुष्टि की।इ