Two minor youth died in Accident in Sakti

Sakti Accident News : दो नाबालिग युवकों की हुई मौत, तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी ठोकर

Sakti Accident News : इसी कड़ी में सक्ती जिले में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, बाराद्वार थाना क्षेत्र

Edited By :  
Modified Date: December 24, 2023 / 06:54 PM IST
,
Published Date: December 24, 2023 6:54 pm IST

नेतराम बघेल की रिपोर्ट….

सक्ती : Sakti Accident News : प्रदेश में आए दिन भीषण सड़क हादसों की खबर सामने आते रहती है। आए दिन हो रही सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। इसी कड़ी में सक्ती जिले में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : DGP Ashok Juneja Meeting : बढ़ती नक्सली घटनाओं के बीच डीजीपी अशोक जुनेजा ली अधिकारीयों की बैठक, की एंटी नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा 

Sakti Accident News : मिली जानकारी के अनुसार, बाराद्वार थाना क्षेत्र के सरहर के स्वागत द्वार के पास ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार भिंड़त हो गई। इससे बाइक में सवार दोनों नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक भूपेंद्र सूर्यवंशी व अभय सूर्यवंशी अपने गांव बघौदा से बाराद्वार की ओर जा रहे थे।

इसी दौरान सरहर गांव के स्वागत द्वार के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। मामले में बाराद्वार पुलिस द्वारा ट्रैक्टर ड्राइव्हर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers