two killed in elephant attack in Dhamtari

धमतरी में हाथी के हमले में 5 लोगों की मौत, तीन दिन तीसरी घटना से दहशत में ग्रामीण

two killed in elephant attack in Dhamtari : तीन दिन में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है, आज एक महिला और नाबालिग को कुचल कर मार डाला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: April 11, 2022 1:44 pm IST

धमतरी। two killed in elephant attack in Dhamtari : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बीते तीन दिनों से हाथियों का उत्पात जारी है। वहीं तीन दिन में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है। आज एक महिला और नाबालिग को कुचल कर मार डाला।

यह भी पढ़ें : यहां लगाया गया नाइट कर्फ्यू, 12 अप्रैल तक इन सेवाओं पर रहेगा पाबंदी, प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

इससे पहले शनिवार और रविवार को भी लोगों की मौत की खबरें सामने आई। वन विभाग के कर्मचारी जंगल में हाथियों पर नजर बनाए रखे हुए हैं। बावजूद मौत की घटनाएं सामने आने वन विभाग के कामों पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : बेटी की शादी में कांग्रेस नेता ने छपवाया ऐसा कार्ड जो सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल, मेहमानों को दी जाएगी संविधान की कॉपी

महुआ बिनने गई थी म​हिला
two killed in elephant attack in Dhamtari :  जानकारी के अनुसार उड़ीसा से भटक कर आए दंतैल हाथियों के दल ने उत्पात मचाया है, यहां सीतानदी टाईगर रिजर्व इलाके के जामकोना के जंगल में तीन लोगों की कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। यह रविवार की घटना है। वहीं आज जंगल में महुआ बिनने गई महिला और नाबालिग को कुचलकर जान ले ली।

यह भी पढ़ें :  खैरागढ़ में थमा उपचुनाव का शोर गुल, अब डोर टू डोर प्रचार करेंगे प्रत्याशी, 12 अप्रैल को होगा मतदान

two killed in elephant attack in Dhamtari मालूम होगा कि धमतरी में इससे पहले भी हाथियों के दल ने उत्पात मचाया है। हालांकि नुकसान नहीं हुआ है। वहीं इस बार तीन दिन में की पांच की मौत ने ग्रामीणों में जबरदस्त दहशत है।

यह भी पढ़ें : भोपाल पुलिस के डर से छत्तीसगढ़ आकर खिला रहे थे IPL सट्टा, पूछताछ के दौरान सटोरियों ने किया सनसनीखेज खुलासा

 
Flowers