रायपुर, 14 नवम्बर (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर बृहस्पतिवार को दो दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस और अंतरराज्यीय लोकनृत्य महोत्सव की शुरूआत की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि साय ने देवगुड़ी में पूजा-अर्चना और दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
उन्होंने बताया कि इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत दो दिन तक विभिन्न विषयों पर संगोष्ठी, जनजातीय चित्रकला प्रदर्शनी के अलावा देश के 21 राज्यों के 28 आदिवासी नर्तक दल सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने लोगों को जनजातीय गौरव दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।
साय ने कहा, ”छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस की भव्य शुरूआत 13 नवंबर से जशपुर से हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जनजातीय समुदाय की जितनी चिंता की है, उतनी किसी ने नहीं की। पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी ने देश की 10 करोड़ जनजातीय आबादी के कल्याण के लिए अलग मंत्रालय बनाया था।”
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव, साय मंत्रिमंडल के सदस्य और अधिकारी मौजूद थे।
भाषा संजीव जोहेब
जोहेब
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)