रायपुर, 29 दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक औद्योगिक इकाई में गर्म स्लैग गिरने से दो क्रेन ऑपरेटरों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शनिवार देर रात धरसीवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत सिलतारा में स्थित हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड में हुई।
उन्होंने कहा, “रात्रि पाली में काम कर रहे क्रेन ऑपरेटर सोमू राय (30) और जितेंद्र श्रीवास (32) की भट्ठी से पिघला हुआ स्लैग गिरने से मौत हो गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। राय बिहार के आरा जबकि श्रीवास जांजगीर-चांपा के रहने वाले थे।”
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और घटना की जांच जारी है।
भाषा
जोहेब रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)