छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में बीएसएफ के दो जवान घायल |

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में बीएसएफ के दो जवान घायल

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में बीएसएफ के दो जवान घायल

Edited By :  
Modified Date: January 17, 2025 / 11:00 AM IST
,
Published Date: January 17, 2025 11:00 am IST

नारायणपुर (छत्तीसगढ़), 17 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह उस समय हुई जब गरपा गांव के पास स्थित बीएसएफ के शिविर से उसकी ‘रोड ओपनिंग पार्टी’ (आरओपी) गश्त पर निकली थी। आरओपी संवेदनशील मार्गों पर और अति गणमान्य व्यक्तियों की यात्रा के दौरान सड़क पर सुरक्षा प्रदान करती है।

उन्होंने बताया कि ‘रोड ओपनिंग पार्टी’ बीएसएफ के शिविर और गरपा गांव के बीच थी, तभी नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया जिससे दो जवान घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायल जवानों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।

जंगली क्षेत्रों में युद्ध के लिए प्रशिक्षित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक विशिष्ट इकाई ‘कोबरा के दो कमांडो पड़ोसी बीजापुर जिले में बृहस्पतिवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट में घायल हो गए।

सुकमा जिले में 12 जनवरी को नक्सलियों के विस्फोट में 10 वर्षीय लड़की घायल हो गई और बीजापुर जिले में इसी तरह के प्रेशर आईईडी विस्फोट में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

नारायणपुर जिले के ओरछा क्षेत्र में दो दिन पहले दो अलग-अलग घटनाओं में एक ग्रामीण की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

बीजापुर जिले में छह जनवरी को नक्सलियों द्वारा एक वाहन को आईईडी से उड़ा दिए जाने की घटना में आठ पुलिस कर्मियों और उनके असैन्य चालक की जान चली गई थी।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers