CG Hindi News

CG Hindi News: CM साय की संवेदनशीलता से आदिवासी बच्ची की बची जान, नक्सलियों के IED ब्लास्ट में हो गयी थी घायल

CG Hindi News: CM साय की संवेदनशीलता से आदिवासी बच्ची की बची जान, नक्सलियों के IED ब्लास्ट में हो गयी थी घायल

Edited By :   |  

Reported By: Saurabh Singh Parihar

Modified Date: January 25, 2025 / 10:07 AM IST
,
Published Date: January 25, 2025 10:05 am IST

जगदलपुर। CG Hindi News नक्सलियों के IED ब्लास्ट में घायल हुई 10 साल की बच्ची की जान बच गई। दरअसल, सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के तिम्मापुर में रहने वाली एक 10 साल की बच्ची सोढ़ी मल्ले ने नक्सलियों की आइईडी को खिलौना समझकर छु दिया था। जिसके बाद जमीन में बिछाई गई आइईडी ब्लास्ट हो गया। जिससे बच्ची के शरीर के कई जगहों पर चोट आ गई थी।

Read More: आज इन तीन राशियों पर बनी रहेगी शनिदेव की कृपा, पूरे होंगे अटके हुए काम, कारोबार में होगा खूब धन लाभ 

CG Hindi News मल्ले की आंखें, चेहरा बुरी तरह से झुलस गया था। आईईडी ब्लास्ट की आवाज सुनकर परिजन घटना स्थल के लिए दौड़ पड़े। मासूम को खून से लथपथ देखकर परिजनों की हालत खराब हो गई। आसपास के लोगों की मदद से घायल बच्ची को नजदीकी सीआरपीएफ कैम्प पुलनपाड़ पहुंचाया। जहां गंभीर रूप से घायल मासूम का प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद मासूम बच्ची को सुकमा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां अब बच्ची की जान बच गई और चेहरा पहले जैसा हो गया।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers