रायगढ़ः छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पिछले 4 साल से परिवहन विभाग ने ट्रांसपोर्टरों से टैक्स नहीं वसूला है। ट्रांसपोर्टरों पर परिवहन विभाग का तकरीबन 31 करोड़ से ज्यादा का टैक्स बकाया है। अब परिवहन विभाग टैक्स वसूली की तो पता चला कि विभाग के पास ट्रांसपोर्टरों के फर्म का सही पता नहीं है। दस्तावेजों में फर्म का जो पता दिया गया है उन स्थानों से कंपनियां काम समेट चुकी हैं। ऐसे में राशि वसूलने में विभाग के पसीने छूट रहे हैं।
विभाग ने अब जीएसटी विभाग से ट्रांसपोर्टरों के फर्म की जानकारी मांगी है। अधिकारियों का कहना है कि जानकारी मिलने के बाद इन फर्मों की संपत्तियों की छानबीन कर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।