बिलासपुरः Transfer of in-charge Bilaspur जिले के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा हुआ है। जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ चार थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है। इस संबंध में जिले के एसपी पारूल माथुर ने आदेश जारी कर दिया है।
Read more : सभी वयस्कों को लगेगी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज, नियमों में बदलाव की तैयारी कर रही सरकार
Transfer of in-charge of 4 police stations जारी आदेश के मुताबिक निरीक्षक प्रदीप आर्य को सायबर सेल से थाना कोतवाली भेजा गया है। वहीं निरीक्षक शीतल सिदार कोतवाली से तारबाहर थाना में पदस्थापना दी गई है। इसके अलावा निरीक्षक सुनील कुर्रे को तारबाहर से पचपेड़ी भेजा गया है। वहीं निरीक्षक प्रवीण राजपूत पचपेड़ी से यातायात थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
Read more : प्रमोद सावंत ही होंगे गोवा के नए मुख्यमंत्री, BJP विधायक दल की बैठक में चुने गए नेता