6 SECR trains Cancelled before Raksha Bandhan: बिलासपुर। बिलासपुर, रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत सवारी गाड़ियों के अनियमित संचालन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेलवे हर दिन अलग-अलग कारण बताकर यात्री गाड़ियों को रद्द कर रही है। कल जहां रेलवे की कई सवारी गाड़ियां रद्द हुई तो वहीं, आज जारी सूचना में बताया गया हैं कि जबलपुर मंडल में नई लाइन के कमीशनिंग के कारण छः ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जिन गाड़ियों का नाम सूची में शामिल है वह गाड़ियां 3 अगस्त से 27 अगस्त तक प्रभावित रहेंगी।
6 SECR trains Cancelled before Raksha Bandhan: 3 अगस्त से 27 अगस्त तक रद्द रहेगी ये गाड़ियां –
एक अन्य सूचना में बताया गया हैं दो ट्रेनें देरी से रवाना होगी। इसके पीछे बिलासपुर–चांपा सेक्शन में सक्ती स्टेशन में रिमोडलिंग और चौथी लाइन कनेक्टिविटी के काम का हवाला दिया गया है। इन गाड़ियों का परिचालन भी 6 से 16 अगस्त तक प्रभावित रहेंगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
CM Sai Delhi Visit: आज से दिल्ली दौरे पर सीएम…
5 hours ago