Train Cancel in Chhattisgarh: Railways canceled 9 trains

Train Cancel in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. रेलवे ने इन गाड़ियों को किया रद्द, इस वजह से लिया गया फैसला

छत्तीसगढ़ के यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. रेलवे ने इन गाड़ियों को किया रद्द, Train Cancel in Chhattisgarh: Railways canceled 9 trains

Edited By :  
Modified Date: January 14, 2025 / 08:43 AM IST
,
Published Date: January 14, 2025 8:39 am IST

रायपुरः Train Cancel in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से ट्रेन के जरिए बिलासपुर, कोरबा, जूनागढ़ जाने की सोच रहे लोगों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। दरअसल, रेलवे ने इस रूट पर चलने वाले कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इस रूट पर चलने वाली 9 ट्रेने 16 जनवरी से 19 जनवरी तक रद्द रहेंगी। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के चलते रेलवे ने यह फैसला लिया है। ऐसे में अब बिलासपुर, कोरबा, जूनागढ़ के अलावा रेल के अलावा अन्य वैकल्पिक आवागमन साधनों का सहारा लेना पड़ेगा।

Read More : Mahakumbh 2025: महाकुंभ में नागा साधु ही क्यों करते हैं सबसे पहले अमृत स्नान? जानें क्या है इसका महत्व 

Train Cancel in Chhattisgarh मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ ही नए प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इन कार्यों को तेजी से कराने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों की मानें तो गर्डर की लॉन्चिंग काम के लिए 16, 17 और 18 जनवरी को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस काम के चलते कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

Read More : MP CG Weather Update: सावधान.. 24 घंटे बाद कड़ाके की ठंड के बीच बरसेंगे बदरा, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 16 जनवरी को 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल।
  • 16 जनवरी को 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल।
  • 16 जनवरी को 68733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमू स्पेशल।
  • 16 और 17 जनवरी को 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल।
  • 17 जनवरी को 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल।
  • 18 जनवरी को 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल।
  • 18 जनवरी को 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल।
  • 19 जनवरी को 58208 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल।
  • 19 जनवरी को 58280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल।
  • 16 जनवरी को गाड़ी संख्या 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

छत्तीसगढ़ में किस कारण से ट्रेनों को रद्द किया गया है?

छत्तीसगढ़ में ट्रेनों को रद्द करने का कारण रेलवे द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और नए प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। इसके तहत गर्डर लॉन्चिंग और ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक के चलते कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द होने वाली ट्रेनें कौन-कौन सी हैं?

16 जनवरी से 19 जनवरी तक रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनें: 16 जनवरी को रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल (68728), बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल (68734), गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू स्पेशल (68733) 16 और 17 जनवरी को बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल (68719) 17 जनवरी को बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल (68727) 18 जनवरी को बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल (58201), रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल (58207) 19 जनवरी को जूनागढ़-रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल (58208), रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल (58280) गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल (68861/68862)

रद्द होने वाली ट्रेनों का परिचालन कब तक प्रभावित रहेगा?

इन ट्रेनों का परिचालन 16 जनवरी से 19 जनवरी तक प्रभावित रहेगा, इसके बाद सामान्य परिचालन की उम्मीद है।

. क्या यात्रियों को वैकल्पिक परिवहन का इंतजाम करना पड़ेगा?

हां, चूंकि इन रद्द ट्रेनों के चलते यात्रियों को वैकल्पिक परिवहन का सहारा लेना पड़ेगा। उन्हें बस या अन्य सार्वजनिक यातायात का इस्तेमाल करना होगा।

क्या इन रद्द ट्रेनों के लिए कोई पुनर्निर्धारित योजना बनाई गई है?

इस बारे में अभी कोई पुनर्निर्धारित योजना की जानकारी नहीं दी गई है। यात्रियों को रेल अधिकारियों से संपर्क करके और वैकल्पिक मार्गों के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।
 
Flowers