रायपुरः Train Cancel in CG ट्रेन से सफर करने वाले छत्तीसगढ़ के लाखों यात्रियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के बाद अब लोकल ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है। 16 से 18 नवंबर तक रायपुर-बिलासपुर के बीच 9 लोकल ट्रेनें रद्द रहेगी। दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज का काम होगा, जिसके कारण ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। यही वजह है कि ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।
Read More : Dinesh Lal Yadav ‘Nirahua’ Akshara Singh: ‘कर लो पीया जी मुठभेड़’, ‘राती के डेढ़ बजे’ निहुआ से मिलने पहुंची अक्षरा सिंह! कही ये बात
Train Cancel in CG रेलवे प्रशासन का कहना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कामों को जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है। इसके तहत रायपुर रेल मंडल के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग के लिए रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग की जाएगी। रेलवे का कहना है कि, इस कार्य के पूर्ण होते ही सड़क मार्ग के उपयोकर्ताओं को सुविधा के साथ ही गाड़ियों के परिचालन में गतिशीलता आएगी।
Read More : Whatsapp Call Recording Kaise Kare: WhatsApp पर कॉल रिकॉर्डिंग करना है बेहद आसान, अधिकतर लोग नहीं जानते ये ट्रिक!
रद्द रहेगी यह ट्रेन
- 15 नवंबर को गाड़ी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
- 15 नवंबर को गाडी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु रद्द रहेगी।
- 15 नवंबर को गाडी संख्या 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु रद्द रहेगी।
- 15 व 16 नवंबर 2024 को गाडी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
- 16 नवंबर को गाडी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
- 17 नवंबर को गाडी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
- 17 नवंबर को गाडी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
- 18 नवंबर को गाडी संख्या 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
- 18 नवंबर को गाडी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी।