कोरबाः छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां एक ट्रेलर ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे में तीनों की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद से ट्रेलर चालक फरार हो गया। घटना के बाद से आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मामला बालको थाना इलाके का है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। तीनों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद से ट्रेलर चालक फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची बालको पुलिस ने शवों अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी कर रही है।
इधर घटना के बाद से शहर के लोग आक्रोशित हो गए और चक्काजाम कर दिया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। आसपास के चौकियों और थानों से भी जवान बुलाए गए हैं।