Raipur Mowa Overbridge Closed News

Mowa Overbridge Closed News: राजधानी रायपुर में ट्रैफिक जाम से बिगड़े हालात, मोवा ओवरब्रिज पर पूरी तरह से आवाजाही बंद, इन मार्गों में किया गया डायवर्ट

Raipur Mowa Overbridge Closed News: राजधानी रायपुर में ट्रैफिक जाम से बिगड़े हालात, मोवा ओवरब्रिज पर पूरी तरह से आवाजाही बंद, इन मार्गों में किया गया डायवर्ट

Edited By :  
Modified Date: January 3, 2025 / 01:57 PM IST
,
Published Date: January 3, 2025 1:57 pm IST

रायपुर: Raipur Mowa Overbridge Closed News राजधानी रायपुर स्थित मोवा ओवरब्रिज को आज से बंद कर दिया गया है। जिसके चलते आज सुबह से ही लोधी पारा चौक से लेकर मोवा अंडर​ब्रिज तक लंबा जाम लगा हुआ है। बताया जा रहा है लगातार ट्रैफिक की हालात बिगड़ते ही जा रहा है। सैंकड़ों लोग लंबी कतार में फंस गए हैं। ओवर ब्रिज बंद होने की वजह से राहगिरों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है।

Read More: आज इन राशियों के लिए खु​लेगा किस्मत ​का पिटारा, माता लक्ष्मी की कृपा से कारोबार में मिलेगी खूब तरक्की, धन लाभ के बन रहे योग 

क्यों बंद किया गया मोवा ओवरब्रिज?

Raipur Mowa Overbridge Closed News दरअसल, मोवा ओवरब्रिज का फ्लाइओवर का वजन अधिक बढ़ गया है। जिस वजह से मिलिंग मशीन से पीडब्ल्यूडी कि डामर की परतें उखाड़कर इसकी नए सिरे से डामरीकरण की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी ने एक आधिकारिक पत्र जारी किया है। काम आज से शुरू हो चुका है। जिसके चलते ओवर ब्रिज को आज 3 से 8 जनवरी तक बंद कर दिया गया। ओवरब्रिज बंद होने की वजह से लोग अंडर ब्रिज से आना जाना कर रहे हैं, लेकिन अंडर ब्रिज चौड़ाई कम होने की वजह से यहां लंबी जाम लग गई है।

Read More: CG Hindi News: लौट रहा सुकून, बदल रही बस्तर की पहचान, सीएम साय ने 288 विकास कार्यों का किया लोकार्पण 

इन मार्गों में किया गया डायवर्ट

ऐसे में पंडरी,मोवा,सद्दू की तरफ से आने वाली गाड़ियों को अंडर ब्रिज और देवेंद्र नगर मंडी गेट की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने कलेक्टर से अनुमति ली है। PWD विभाग ने ओवरब्रिज की मरमत के लिए 81 लाख का टेंडर जारी किया है। डामर की परत उखाड़ने का काम आज से शुरू हो गया है।

Read More: CG Panchayat Elections 2025: पंचायत चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता ने छोड़ा पार्टी का साथ, जिला अध्यक्ष को सौंपा त्यागपत्र 

भारी वाहनों पर प्रतिबंध

मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करने और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

Read More: New Virus in China HMPV: चीन में फिर खतरनाक वायरस का कहर, अब तक 170 लोगों की मौत, इन 18 देशों में भी फैला संक्रमण

नागरिकों से सहयोग की अपील

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवधि के दौरान दिए गए मार्गदर्शनों का पालन करें और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें। इससे काम समय पर और बिना किसी अवरोध के पूरा किया जा सकेगा।

FAQ:

1. मोवा ओवरब्रिज को कब तक के लिए बंद किया गया है?

मोवा ओवरब्रिज को 3 जनवरी से 8 जनवरी तक बंद किया गया है। इस दौरान मरम्मत और डामरीकरण का काम किया जाएगा।

2. ओवरब्रिज को क्यों बंद किया गया है?

ओवरब्रिज का वजन अधिक बढ़ जाने के कारण इसकी डामर की परतें हटाकर नए सिरे से डामरीकरण किया जा रहा है।

3. ट्रैफिक डायवर्जन की क्या व्यवस्था की गई है?

पंडरी, मोवा, और सद्दू की तरफ से आने वाली गाड़ियों को अंडरब्रिज और देवेंद्र नगर मंडी गेट की ओर डायवर्ट किया गया है।

4. क्या भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है?

हां, मरम्मत कार्य और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

5. प्रशासन ने नागरिकों से क्या अपील की है?

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें ताकि काम समय पर और सुचारू रूप से पूरा हो सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers