बलरामपुर। जिसके साथ सात फेरे लिए साथ जीने मरने की कसमें खाई उसी जीवनसाथी ने शादी के महज 4 साल बाद ही अपनी पत्नी को इतना प्रताड़ना किया कि पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पीएम रिपोर्ट और विवेचना के बाद बलरामपुर जिले की राजपुर पुलिस की टीम ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
कफन में लिपटी यह लाश 24 साल के फुलपतिया की है, जिसकी 4 साल पहले ही ग्राम कुन्दीकला निवासी अशोक प्रजापति के साथ विधि विधान के साथ शादी हुई थी, लेकिन शादी के 1 साल बाद ही पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट और प्रताड़ना शुरू कर दिया। प्रतिदिन बात बात पर ही अशोक अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता और लगातार मारपीट भी करता था। इससे वह बेहद परेशान रहती थी। पुलिस ने बताया कि शादी के 4 सालों में दोनों के दो बच्चे भी हैं, लेकिन प्रताड़ना की हद ऐसी रही कि महिला ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पहले इस मामले में मर्ग कायम किया था और इसकी विवेचना कर रही थी।
डॉक्टरों से मिले पीएम रिपोर्ट और विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि उसका पति ही उसे बुरी तरह मारपीट करता था और आत्महत्या के लिए प्रेरित कर रहा था। पति के ही प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। विवेचना के बाद पुलिस की टीम ने मामले में धारा 306 का अपराध जोड़कर आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है। पति पत्नी जब सात फेरे लेते हैं तो दोनों साथ जन्मों तक बंधन में बंधने की कसमें भी खाते हैं, लेकिन फुलमतिया को क्या पता था कि उसका यह साथ 4 सालों में ही ऐसा हो जाएगा कि पति के कारण है वह फांसी पर झूल जाएगी। IBC24 से अरुण कुमार सोनी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
CM Sai Delhi Visit: आज से दिल्ली दौरे पर सीएम…
4 hours ago