Himanta Biswa Sarma CG Visit: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई। प्रदेश में दो चरण में मतदान होने हैं। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को तो वहीं, दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश में प्रचार-प्रसार भी जोरों पर है। कई बड़े दिग्गज प्रदेश में चुनावी दौरा कर रहे हैं।
इसी बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के छत्तीसगढ़ दौरे का आज दूसरा दिन है। वे आज जांजगीर, धमतरी, बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे। साथ ही 8 रोड शो और एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।