रायपुर : CG Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है। दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। दूसरे चरण में प्रदेश की कई हाई प्रोफाइल सीटें भी शामिल है, इन सीटों पर भी 17 नवंबर को मतदान होगा। दूसरे चरण के मतदान के लिए जारी प्रचार-प्रसार का आज अंतिम दिन है। ऐसे में प्रदेश में कई दिग्गज नेताओं का ताता लगने वाला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेता आज प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करेंगे।
CG Assembly Election 2023 : सीएम भूपेश बघेल आज प्रदेश की चार अलग-अलग विधानसभाओं में रोड शो करेंगे। सीएम भूपेश बघेल सबसे पहले बेमेतरा में आम सभा को संबोधित करेंगे उसके बाद दुर्ग शहर, वैशाली नगर और भिलाई नगर और अहिवारा में रोड शो करके कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन को देखते हुए कांग्रेस नेता आज प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
CM Sai Today Tour: छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों को…
4 hours ago